बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में निजी क्लिनिक में मारपीट, रंगदारी नहीं देने पर स्टाफ को पीटा - Demand for extortion from doctor

बेतिया में निजी क्लिनिक में मारपीट (Fight in private clinic in Bettiah) हुई है. बताया जाता है कि डॉक्टर से रंगदारी की मांग (Demand for Extortion From Doctor) को लेकर उसे स्टाफ के साथ मारपीट गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

बेतिया में निजी क्लिनिक में मारपीट
बेतिया में निजी क्लिनिक में मारपीट

By

Published : Jan 31, 2022, 10:24 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में निजी क्लिनीक के डॉक्टर से रंगदारी की मांग(Demand for Extortion From Doctor) की गई है. वहीं, रंगदारी की रकम देने से इंकार करने पर चिकित्सक के स्टाफ के साथ मारपीट की गई. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद (CCTV Footage of Fighting) हो गई है. घटना रविवार रात की है. चिकित्सक के स्टाफ खजुरिया बरवा गांव निवासी मोजीबुर रहमान ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: डांसर के साथ ठुमका लगाकर शराब पी शामियाने में.. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस पकड़ ले गई थाने में

नरकटियागंज के शिवगंज मोहल्ले में स्थित क्लिनिक में काम करने वाले खजुरिया बरवा गांव निवासी मोजीबुर रहमान ने बताया कि रविवार की रात सभी आरोपी आए और पूछा कि डाॅक्टर कहां है, उसको बुलाओ. जब उसने कारण पूछा तो सभी आरोपी उसे क्लिनिक से खींचकर बाहर ले जाने लगे. मदद में एक अन्य स्टाॅफ आया तो उसको भी पकड़ लिए. बाद में सभी आरोपितों ने मिलकर दोनों की पिटाई कर दी.

एफआईआर में उसने बताया कि आरोपियों ने उसके पाॅकेट से 11 हजार 5 सौ रुपए भी निकाल लिए. आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि अस्पताल चलाने के लिए डाॅक्टर को 2 लाख की रंगदारी देनी होगी. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें प्रकाश नगर निवासी परवेज आलम, निकू आलम, अब्बास अंसारी समेत 10-15 अज्ञात लोग शामिल हैं. वहीं, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details