बिहार

bihar

ETV Bharat / state

bagaha crime news: नाबालिग की तलाश में बगहा पहुंची दिल्ली पुलिस, दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ - ईटीवी भारत न्यूज

दिल्ली के प्रतापगढ़ से भगाकर लाई गई एक नाबालिग लड़की की खोज में दिल्ली पुलिस बगहा पहुंची है. पुलिस के पहुंचे से पहले युवक और लड़की मौके से फरार हो गई. लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नगर थाना के मलपुरवा में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में पुलिस कर रही है पूछताछ
बगहा में पुलिस कर रही है पूछताछ

By

Published : Mar 5, 2023, 10:11 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में दिल्ली के प्रतापगढ़ से भगाकर लाई गई एक नाबालिग लड़की (delhi police reached bagha) की तालाश में दिल्ली पुलिस बगहा पहुंची है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नगर थाना के मलपुरवा में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली के सुभाषपुर थाना अंतर्गत प्रतापगढ़ से बेतिया का एक युवक नाबालिग हिंदू लड़की को लेकर फरार हो गया. बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी एवं युवती की बरामदगी के लिए दिल्ली पुलिस का सहयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : JDU Bhim Chaupal in Bagaha: 'मिशन 2024 और 2025 के लिए अभी से तैयार होइए'.. महेश्वर हजारी

लड़की के पिता ने दर्ज कराया था मामला:बताया जाता है की बेतिया के बरवत परसराइन निवासी आजाद आलम पिता शेख नमरुद्दीन आलम लड़की के पड़ोस में किराए पर रहता था. लड़की के पिता द्वारा सुभाषपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें आरोप है की दिल्ली में मजदूरी कर रहा युवक बहला फुसलाकर लड़की को लेकर भाग गया. दिल्ली पुलिस की एसआई टीम ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास से आरोपी युवक का मोबाइल बरामद हुआ है. उससे पूछताछ की जा रही है.


आरोपी युवक का लोकेशन बगहा मिला:आरोपी युवक के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करते हुए पहले पुलिस उसके घर बरवत पहुंची. जहां वह नहीं मिला. उसका लोकेशन बगहा में मिला. ट्रैक करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम बगहा पहुंची. नगर थाना क्षेत्र के मलपुरवा में छापेमारी की. जहां नगर थाना की सहायता से लोकेशन वाली जगह से मोबाइल धारक व्यक्ति को पकड़ा. गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसने उक्त मोबाइल खरीदा है. नतीजतन आरोपी के मोबाइल खरीददार को पुलिस पकड़ कर नगर थाना लाई और पूछताछ की जा रही है.

"युवक की गिरफ्तारी एवं युवती की बरामदगी के लिए दिल्ली पुलिस का सहयोग किया जा रहा है. मोबाइल लोकेशन व अन्य आधार पर शीघ्र ही लड़का-लड़की दोनों को बरामद कर लिया जाएगा."- अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details