बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah) में पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव से सटे नौखनिया नदी (Naukhaniya River) में डूबने से दो बच्चों की मौत (Child Drown in River) हो गई. मृत बच्चों की पहचान परसा गांव के अरबी अंसारी के दस वर्षीय पुत्र मोहम्मद साहेब अंसारी और शमशाद आलम के सात वर्षीय पुत्र साजिद आलम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:West Champaran News: डूबने से 4 बच्चों की मौत
परिजनों को दी गई सूचना
बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तमपुर के परसा गांव से पूरब बहने वाली नौखनिया नदी में आधा दर्जन बच्चे नहा रहे थे. उसी दौरान दो बच्चे नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गये. अन्य नहाने वाले बच्चों की नजर जब दोनों पर नहीं पड़ी तो, सभी बच्चे नदी किनारे पर आये और डूबे हुए बच्चों के परिजनों को सूचना दी.
जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण नौखनिया नदी के तट पर पहुंचे तो, उन्होंने देखा कि दो बच्चों की लाश पानी में तैर रही है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला और घर ले आये.
परिजनों में कोहराम
दोनों बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परसा गांव में शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. काफी संख्या में लोग भी मृतकों के दरवाजे पर पहुंचे. वहीं बच्चों की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:बिहार : नहाने गए पांच बच्चों की डूबकर मौत, एक को बचाने में गंवाई सभी ने जान
नदी में डूबने से मौत
सूचना मिलने पर पुरूषोत्तमपुर थाना पुलिस भी परसा गांव में पहुंची. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी. दो बच्चों की मौत नदी में डूबने से हुई है. पोस्टमार्टम के लिए परिजन शव देने से इनकार कर रहे हैं. इसलिए पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं की गई है.