पश्चिम चंपारण( बेतिया): जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला नौतन प्रखंड का है. यहां मंगलपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान यूपी के देवरिया निवासी 31 साल के शिक्षक मानवेंद्र कुशवाहा के रूप में की गई है.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि मानवेंद्र कुशवाहा सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना बेतिया में शिक्षक पद पर कार्यरत थे. वे अपने के सहकर्मी के साथ बाइक से अपने पैतृक घर देवरिया से बेतिया अपने स्कूल जा रहे थे. तभी मंगलपुर के पास पहवारी टोला यादव के सामने हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया.