बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत, एक घायल

मानवेंद्र कुशवाहा सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना बेतिया में शिक्षक पद पर कार्यरत थे. वे अपने के सहकर्मी के साथ बाइक से अपने पैतृक घर देवरिया से बेतिया अपने स्कूल जा रहे थे. तभी हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया.

west champaran
west champaran

By

Published : Feb 16, 2021, 9:20 AM IST

पश्चिम चंपारण( बेतिया): जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला नौतन प्रखंड का है. यहां मंगलपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान यूपी के देवरिया निवासी 31 साल के शिक्षक मानवेंद्र कुशवाहा के रूप में की गई है.

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि मानवेंद्र कुशवाहा सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना बेतिया में शिक्षक पद पर कार्यरत थे. वे अपने के सहकर्मी के साथ बाइक से अपने पैतृक घर देवरिया से बेतिया अपने स्कूल जा रहे थे. तभी मंगलपुर के पास पहवारी टोला यादव के सामने हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया.

ये भी पढ़ेःतेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्री घायल

जांच में जुटी पुलिस
हादसे में दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें मोतिहारी ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में शिक्षक मानवेंद्र कुशवाहा की मौत हो गई. वहीं दूसरे शिक्षक सत्येंद्र कुमार का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details