बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बाघ के हमले से पति-पत्नी की मौत, एक की हालत गंभीर - बाघ हमला से मौत

बेतिया में बाघ के हमले से पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. बाघ के आतंक और दहशत से क्षेत्र के लोगों मे भय का माहौल है.

tiger attack in bettiah
tiger attack in bettiah

By

Published : Feb 13, 2021, 3:31 PM IST

बेतिया: सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में बाघ के हमले से पति-पत्नी की मौतहो गई है. दोनों खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे. तभी शुक्रवार की रात करीब 10 बजे परसौनी गांव के पास बाघ ने 3 लोगों पर हमला कर दिया. इसमें पति-पत्नी मौत हो गई. जबकि तीसरे की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें:पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में कृषि निर्देशक के घर छापेमारी

लोगों मे भय का माहौल
मृतकों की पहचान परसौनी गांव निवासी अकलू महतो और उसकी पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बाघ के आतंक और दहशत से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि बाघ ने इससे पहले हरकटवा गांव में 9 फरवरी को बकरी चरा रही छत्रपति देवी को भी मार डाला था.

"दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी"- अशोक साह, सहोदरा थानाध्यक्ष

फसल की कर रहे थे रखवाली

"बाघ बूढ़ा हो चुका है. वह पालतु जानवरों के शिकार के लिए रिहायशी इलाके में पहुंच गया है. इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया है. बाघ को ढूंढा जा रहा है. उसे पकड़ कर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान भेजा जाएगा"- सुनील कुमार पाठक, रेंजर, मुंगराहा वन प्रक्षेत्र

अस्पताल में चल रहा इलाज
ग्रामीणों के अनुसार अकलू और उसकी पत्नी बीती रात खाना खाकर गांव के पास ही फसल की रखवाली के लिए खेत में गए थे. सोखा मांझी भी उसी जगह अपने खेत की रखवाली कर रहा था. तभी वहां छिपे बाघ ने रेखा देवी पर हमला कर दिया. बाघ ने उसके गर्दन को अपने जबड़े में ले लिया. इसी दौरान अकलू और सोखा उसे बचाने गए तो, बाघिन ने उन पर भी हमला कर दिया. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दंपत्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सोखा मांझी की हालत नाजुक बनी हुई है.

मौके पर मौजूद लोग

ये भी पढ़ें:बिहार: कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड

पहले भी हो चुकी है मौत
ग्रामीणों का कहना है कि इस बाघ का आतंक पूरे गौनहा प्रखंड में जारी है. इससे पहले 11 फरवरी को बाघिन खैरटीया गांव के ही एक व्यक्ति को घायल कर दिया था. वहीं 9 फरवरी को एक महिला को मार डाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details