बेतिया: गौनाहा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में स्पर्शाघात से एक दंपति की मौत हो गयी है. घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया गांव निवासी नंदलाल भगत अपनी पत्नी सुखिया देवी के साथ मवेशी के लिए घास काटने खेत में गए थे.
घास काटने गये थे दंपति
उनका खेत बैरटवा जाने वाले नाला के पास है. जो पिपरिया डीह के नाम से जाना जाता है. दोनों पति-पत्नी घास काट रहे थे. इसी बीच 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार टूट कर नंदलाल भगत के पास गिर पड़ा. जिससे वो बिजली के तार की चपेट में आ गये.
घटनास्थल पर हुई मौत
पति को बचाने के लिए पत्नी नंदलाल भगत के पास गई तो, वह भी बिजली की चपेट में आ गई. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. आनन-फानन में दंपति को गौनाहा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पूरे गांव में मातम
पुलिस ने दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. मृतक के 2 पुत्र समोद चौरसिया और प्रमोद चौरसिया है. जो शादीशुदा हैं. दंपति की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा फैला है.
इस मामले में बिजली विभाग के जेई रमेश कुमार का कहना है कि बिजली सप्लाई चालू था. बिजली में फॉल्ट हुआ है, जिसके कारण इंसुलेटर ब्रेक होकर तार टूट गई है. जिससे तार गिर गया था.