बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मछली पकड़ने गए युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका - बेतिया के तुनियहवा गांव

वाल्मीकिनगर क्षेत्र में मछली पकड़ने के गए एक युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

युवक की डूबने से मौत
युवक की डूबने से मौत

By

Published : Jul 20, 2020, 2:09 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के घनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत के तुनियहवा गांव के एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वो मछली पकड़ने गया था. वहीं, मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

मृतक के पिता मोहम्मद खैराती ने बताया कि उनका 21 वर्षीय पुत्र मसुरुद्दीन अंसारी जब देर रात तक घर नहीं आया, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. आसपास के लोगों के सहयोग से काफी खोजबीन की, लेकिन वो नहीं मिला तो घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन इस मामले में पुलिस का असंवेदनशील रवैया रहा. इसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि युवक मछली पकड़ने के लिए गया था.

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, युवक की मौत किस वजह से हुई? इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details