बगहाःबिहार बगहा में सांप डसने से युवक की मौत (Youth dies due to snake bite in Bagaha) हो गई. इसके बाद परिजनों ने काफी देर झाड़फूंक करने के बाद शव को नदी में बहा दिया. शव के साथ नाम और पता भी लिखकर डाल दिया गया है ताकि युवक अगर जीवित हो जाता है तो वह आसानी से घर पहुंच सके. चांद पर बसने जा रही दुनिया के लोग अभी भी झाड़फूंक पर विश्वास करते हैं. सांप कीड़े काटने के बाद इलाज के बदले तंत्र मंत्र का सहारा लेते हैं, जिससे मरीज की मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ेंःOMG! रोहतास में घर से निकले 50 सांप, परिवार ने कई सांप को मार दिया.. देखें VIDEO
मृत मानने के लिए तैयार नहीं हैं परिजनः मामला जिले के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा का है. बुधवार की शाम एक युवक को सांप डस लिया. इसके बाद युवक की झाड़-फूंक शुरू हो गई. हालांकि गुरुवार को कुछ लोगों के राय देने पर युवक को उत्तर प्रदेश के पडरौना जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया, जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन परिजन युवक को मृत मानने के लिए तैयार नहीं थे.