बेतिया: बिहार के जिला बेतिया में डॉक्टर की लापरवाहीसे बीती रात एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने बेतिया (Negligence of doctor in Bettiah) के सदर अस्पताल जीएमसीएच में जमकर हंगामा किया, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान गई है. इलाज के लिए मरीज के परिजन मरीज को लेकर घंटों अस्पताल में भटकते रहे लेकिन कोई डॉक्टर देखने नही आया जिस के कारण मरीज की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: नवादा: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत: यह घटना बेतिया के सदर अस्पताल जीएमसीएच की है. जहां कल देर संध्या तबीयत बिगड़ने के बाद एक 22 वर्षीय नवविवाहिता को नौतन पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां मरीज की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. मरीज के परिजनों के द्वारा मरीज को जीएमसीएच लेकर पहुंचने के बाद पहले मरीज को देखने के बजाए उसको इधर-उधर भटकाया गया, इस दौरान इलाज में देरी के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया.