बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: यूरिया की हो रही जमकर कालाबाजारी, ठगा रहे किसान - Cheating with farmer

नरकटियागंज में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. किसानों को एक बोरी पर लगभग 83 रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं. वहीं इस मामले पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कार्रवाई की बात कही.

Ghh
Vbb

By

Published : Jul 14, 2020, 5:39 PM IST

पश्चिम चंपारण (नरकटियागंज): नरकटियागंज में खाद की कालाबाजारी चरम पर है. किसान खाद बीज की खरीदारी में ठगा रहे हैं. नरकटियागंज के गांवों सहित बाजार में खाद-बीज की दुकानों पर यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग का धंधा चल रहा है.

यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग

किसानों ने बताया कि यूरिया खाद 350 से लेकर 500 रुपए प्रति बोड़ा बेचा जा रहा है. एक ब्रांड विशेष की ब्लैक मार्केटिंग अधिक हो रही है. इस समय धान और गन्ना की फसल में खाद दिया जा रहा है, जिसमें यूरिया खाद की आवश्यकता होती है, लेकिन प्रशासन स्तर पर तय दरों (यूरिया लगभग 266.50 रुपए प्रति बोरी) में बड़ी मुश्किल से मिलने वाला खाद बाजार में बढ़ी हुई दरों (लगभग 350 रुपए तक) में मिल रहा है. एक बोरी पर किसान को करीब 83 रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं.

रोपनी करते किसान.

'कृषि विभाग ने नहीं लिया संज्ञान'

यूरिया खाद की बढ़ती मांग को देखते हुए खाद-बीज की दुकानदारों ने 270 रुपये के खाद को 350 में बेच रहे हैं. किसान मजबूरी में बढ़ी दरों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं. वहीं, जदयू के किसान सेल के जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल ने बताया कि कृषि विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं.

'किसानों से नहीं मिली शिकायत'

खाद की कालाबाजारी के मामले में अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की संबंधित दुकानों की जांच कर कार्रवाई की जायगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानन्द कुमार ने कहा कि किसानों की कोई शिकायत अभी तक नहीं आई है. अगर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details