पश्चिम चंपारण (नरकटियागंज): नरकटियागंज में खाद की कालाबाजारी चरम पर है. किसान खाद बीज की खरीदारी में ठगा रहे हैं. नरकटियागंज के गांवों सहित बाजार में खाद-बीज की दुकानों पर यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग का धंधा चल रहा है.
यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग
किसानों ने बताया कि यूरिया खाद 350 से लेकर 500 रुपए प्रति बोड़ा बेचा जा रहा है. एक ब्रांड विशेष की ब्लैक मार्केटिंग अधिक हो रही है. इस समय धान और गन्ना की फसल में खाद दिया जा रहा है, जिसमें यूरिया खाद की आवश्यकता होती है, लेकिन प्रशासन स्तर पर तय दरों (यूरिया लगभग 266.50 रुपए प्रति बोरी) में बड़ी मुश्किल से मिलने वाला खाद बाजार में बढ़ी हुई दरों (लगभग 350 रुपए तक) में मिल रहा है. एक बोरी पर किसान को करीब 83 रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं.