बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: लॉकडाउन में सरकारी लाभ से नहीं रहेगा कोई वंचित, डीलरों को राशनकार्ड सत्यापित करने का दिया गया निर्देश - राशनकार्ड सत्यापित

कई राशनकार्ड धारियों के खाते में कुछ त्रुटियों के कारण सरकार द्वारा भेजी गई 1000 रुपये की राशि नही पहुंच रही है. ऐसे राशनकार्ड का सत्यापन कराने की जवाबदेही प्रशासन ने जनवितरण प्रणाली केंद्रों के डीलरों को सौंपी है.

bagha
bagha

By

Published : May 10, 2020, 11:33 PM IST

बगहा: कोरोना सहायता योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकार एक हजार रुपए प्रति परिवार दे रही है. लेकिन कई ऐसे परिवार हैं, जिनके राशन कार्ड में त्रुटियां रह गई है. जिससे वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है. इसके तहत वे अपना आधार कार्ड इलाके के डीलरों से सुधरवा सकते हैं.

कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में बिहार सरकार लोगों तक राशनकार्ड के माध्यम से सहायता पहुंचा रही है. कोरोना आर्थिक सहायता के रूप में एक हजार रुपये की राशि लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, कई राशनकार्ड धारियों के खाते में कुछ त्रुटियों के कारण सरकार द्वारा भेजी गई एक हजार रुपये की राशि नहीं पहुंच रही है. ऐसे राशनकार्ड का सत्यापन कराने की जवाबदेही प्रशासन ने जनवितरण प्रणाली केंद्रों के डीलरों को सौंपी है. ताकि लॉकडाउन में समस्याओं से जूझ रहे लाभुकों को सरकार के इस योजना से वंचित ना होना पड़े.

नहीं है दर-दर भटकने की जरूरत
बगहा एसडीएम विशाल राज ने कहा कि जिन राशन कार्ड धारियों के खाते में आर्थिक राशि नहीं पहुंची है उन्हें हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इसके लिए डीलरों को आदेशित किया जा चुका है. डीलरों को बताया गया है कि जिन लाभुकों का आधार संख्या, बैंक खाता और राशनकार्ड कार्ड से लिंक नही है उनको चिन्हित कर सभी त्रुटियों को सुधारा जाए. फिर पौश मशीन के माध्यम से आधार को लिंक किया जाए ताकि कोई भी लाभुक इस सरकारी आर्थिक सहायता से वंचित न रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details