बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में उधार का पैसा नहीं लौटाने पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने थाने पर किया हंगामा - bettiah crime news

बेतिया में पैसा नहीं लौटाने पर जानलेवा हमला किया गया. इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. मामला मुफस्सिल थाना इलाके का है. परिजनों ने शव लेकर थाना पहुंचा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में थाना पहुंचकर हंगामा
बेतिया में थाना पहुंचकर हंगामा

By

Published : Mar 2, 2022, 10:01 PM IST

बेतिया (पश्चिम चंपारण):बिहार के बेतिया में उधार का पैसा नहीं लौटने पर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला (Deadly Attack For Not Returning Loan Money In Bettiah) किया गया. धारदार हथियार और लोहे की रॉड से किए गये हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, फिर इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. परिजन अस्पताल से शव को लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें-Crime In Rohtas: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, 6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना:बताया जा रहा है किथाना क्षेत्र के रानी पकड़ी गांव निवासी बद्री बिन ने गांव के ही सुरेंद्र बिन से तीन हजार रुपया उधार लिया था. पैसे को वापस देने की मांग को लेकर 26 फरवरी को सुरेंद्र बीन और बद्री बीन में कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद सुरेंद्र बीन ने आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर बद्री बीन पर हमला कर दिया.

बदमाशों ने हथियार से किया हमला:हमलवारों ने पहले तो धारदार हथियार से वार किया. उसके बाद लोहे की रॉड से सर पर वार कर दिया. जिसमें बद्री बीन गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से परिजन घायल को लेकर जीएमसीएच बेतिया पहुंचे. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन बद्री बीन को लेकर ईलाज के लिए गोरखपुर चले गए. जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने किया हंगामा:अस्पताल में मौत के बाद परिजन शव लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. ग्रामीण और परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. लोगों की मांग को देखते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोग शांत हुए.

ये भी पढ़ें-सहरसा: तीन दिनों के अंदर मिथिलेश यादव पर दूसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details