बगहा: बिहार के (Crime In Bagaha) पश्चिम चंपारण में एक युवती का शव मिला है. प्रेमी की शादी से पहले उसके घर जाकर धरने पर बैठने वाली युवती का शव मिला है. परिजनों ने दो दिन पूर्व बेटी के गायब होने की शिकायत (Missing Girlfriend Dead Body Found in Bagaha) थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की थी. पुलिस ने प्रेमी की मां और चचेरे भाई को भी हिरासत में लिया था. उनसे ही पूछताछ में पुलिस को सुराग हाथ लगे जिसके आधार पर खोजबीन करते हुए पुलिस ने जंगल से युवती का शव बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-बेतिया GMCH के नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की लड़ाई में पिस रहे हैं मरीज, पिछले 48 घंटे में 3 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, भैरोगंज के सिरिसिया गांव में शादी का झांसा देकर एक माह तक शारीरिक संबंध बनाने वाला प्रेमी अपने सुहागरात के दिन ही गिरफ्तार हो गया. दरअसल, आरोपी पर उसकी प्रेमिका ने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर उसके साथ एक माह तक शारीरिक सम्बन्ध बनाया और फिर दूसरी लड़की से शादी करने लगा. लिहाजा पीड़िता ने उसके घर पर धरना दे दिया और महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज कराने के बाद दूसरे दिन युवती प्रेमी के घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई.
परिजनों की शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने शादी करके आए लड़की के प्रेमी पप्पू को उसकी सुहागरात के पहले ही अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उसकी मां और चचेरे भाई को भी हिरासत में लिया था. उनसे ही पूछताछ में पुलिस को सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर खोजबीन करते हुए पुलिस ने जंगल से युवती का शव बरामद किया है. लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन के शव को जंगल में गड्ढे में नमक डाल कर दफनाया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
'पुलिस जांच के दौरान पता चला कि 15 तारीख की रात एक बोलेरो गाड़ी जंगल की तरफ गई थी और फिर वापस आई. उसी आधार पर पुलिस ने जंगल को छानना शुरू किया. इस दरम्यान एक गड्ढे में युवती का शव मिला. शव को मिट्टी से ढंकने का प्रयास किया गया था लेकिन पैर थोड़ा बाहर दिख रहा था. पास में एक बैग मिला जिसमें युवती का कपड़ा, आधार कार्ड और बैंक का पासबुक था.'- उमाशंकर मांझी, महिला थानाध्यक्ष