बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवनिर्मित मकान में युवक का मिला शव, गुप्तांग और सिर पर मिले गहरे जख्म के निशान - Dead body of youth found near SSB camp

जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के एसएसबी कैम्प के सामने नवनिर्मित मकान में अज्ञात युवक का शव मिला. युवक के गुप्तांग और सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. वहीं, घटना स्थल से शराब की बोतलें मिली हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Feb 8, 2021, 2:23 AM IST

बेतिया: नरकटियागंज नगर के एसएसबी कैंप के सामने एक नवनिर्मित घर में एक युवक की लाश मिली. शव मिलने की सूचना मिलने पर शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. हालांकि, अब तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें: शूटिंग और प्रतिनिधित्व दोनों पसंद करते हैं लोग, दोनों में बेहतरी के लिए करूंगी तप -श्रेयसी सिंह

घास काटकर लौट रही महिलाओं ने देखा शव
बताया जाता है कि रविवार की शाम में घास काटकर घर लौट रही महिलाओं ने उक्त शव को देखा और गांव जाकर इसकी सूचना लोगों को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के सिर को बुरी तरह कुचला गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों के तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: विस के 100 साल पूरे होने पर बोले माननीय- 'अतीत गौरवपूर्ण है, कई फैसले देश के लिए बने नजीर'

वहीं, विभत्स हालत में युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव के शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ की. वहीं, आसपास के थानों में भी गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंचने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details