बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में महिला की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव - etv bharat news

बगहा में महिला की गला रेतकर हत्या (Murder In Bagaha) कर दी गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है.पढ़ें पूरी खबर..

बगहा
बगहा

By

Published : Oct 9, 2022, 3:11 PM IST

बगहा:बिहार केबगहा में महिला का शव बरामद(Dead Body Of Woman Found In Bagaha) हुआ है. जिले के के भितहा थाना अंतर्गत धान के खेत मे एक महिला का शव मिला है, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई है. महिला की गला रेत कर हत्या की गई है और साथ हीं उसका पहना हुआ जेवर निकाल लिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला की पहचान मछहा गांव निवासी जवाहिर बैठा की 30 वर्षीय पत्नी सुभावती देवी के रूप में की गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान

खेत के किनारे से महिला का शव बरामद:मिली जानकारी के अनुसार भितहा थाना अंतर्गत मछहा गांव में खेत के किनारे एक 30 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है. मौके पर पुलिस बलों के साथ पहुंचे भितहा थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान मछहा गांव निवासी जवाहिर बैठा की 30 वर्षीय पत्नी सुभावती देवी के रूप में की गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है.

गला रेत कर की गई हत्या:मृत महिला के परिजन ने बताया कि महिला के पति बाहर रहते हैं और उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं. देर रात खाना खाकर सभी घर वाले सोने चले गए सुबह पांच बजे ग्रामीणों से पता चला कि उनके चाची की गला रेत कर हत्या कर दी गई है और नाक, कान और गला में पहना हुआ जेवर निकाल लिया गया है. पुलिस को सूचना दी गई है.

"पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा जा रहा है. शव की पहचान मछहा गांव निवासी जवाहिर बैठा की 30 वर्षीय पत्नी सुभावती देवी के रूप में की गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है." -शाहिद अनवर,थानाध्यक्ष भितहा

ये भी पढ़ेंः गंडक नदी में मिला नेपाली युवक का शव, मौके पर पहुंचे नेपाल एपीएफ के जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details