बेतिया: पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज रामनगर मुख्य मार्ग के मझरिया पुल के नीचे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. पुलिस ने मृतक के पास से मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है.
बेतिया: मझरिया पुल के नीचे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका - बेतिया में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
बेतिया में पुलिस की ओर से मझरिया पुल के नीचे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले क जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-पटना: कोविड गाइडलाइन के बीच 22 दिन चलेगा बजट सत्र, 106 नए सदस्य होंगे शामिल
चर्चा ये भी है कि मृतक ट्रक चालक था, जो पकड़ी ढाला से माल लोड कर मथुरा जाने वाला था. मृतक के पास से मोबाइल के साथ गैस सिलिंडर और बेड पुलिस को मिला है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, एसडीपीओ कुन्दन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.