बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - betia Government Medical College

मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि युवक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं हैं. पहली नजर में लगता है कि नाले में गिरने से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

बेतिया

By

Published : Oct 14, 2019, 12:56 PM IST

बेतिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया. यह खबर इलाके में आग की तरह फैली. देखते ही देखते सैंकड़ों लोग वहां जमा हो गए. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी.

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना केंद्रीय के विद्यालय के पास की है. जहां सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने एक युवक को नाले में बदहवास पड़े देखा. उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी. पुलिस ने उसे नाले से निकाला तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी है. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त
मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि युवक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं हैं. पहली नजर में लगता है कि नाले में गिरने से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक की पहचान होने के बाद इसके घर वालों का पता लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details