बगहा:जिले में रविवार को गोबरधना थाना के बखरी चौक के पास एक बगीचे में दिव्यांग युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसको आत्महत्या माना है. वहीं, शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है.
पेड़ से लटका मिला दिव्यांग का शव
रामनगर के बखरी चौक हाईस्कूल से उतर सोहर महतो के बगीचे में आम के पेड़ से लटकते हुये एक युवक का शव बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक दाहिने पैर से दिव्यांग है. वहीं, अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस मान रही आत्महत्या
घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची डुमरी गोबरधना पुलिस रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ अर्जुन लाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. क्योंकि, शव मृतक के पैंट में टंगा हुआ है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या का है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. हालांकि, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी.