बेतिया में एक युवती की लाश बरामद बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक युवती का शव बरामदहुआ (Crime In Bettiah) है. मृतकाकी पहचान जिले के रामनगर थाना क्षेत्र बनकटवा गांव निवासी खुशराज महतो के 22 वर्षीय पुत्री बिंदिया कुमारी के रूप में (Bettiah Crime News) हुई है. घटना बेतिया के बानुछापर ओपी क्षेत्र के महेंद्र कॉलोनी की है. जहां बानुछापर ओपी पुलिस ने महेंद्र कॉलोनी के एक घर से एक छात्रा का शव बरामद किया है. जो जिले के रामनगर की रहने वाली थी. मामले में मृतका के पिता सुखराज महतो ने पुलिस को आवेदन देकर बेटी की हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: तालाब से युवती का शव बरामद, लाश की नहीं हो पाई पहचान
'बेटी बिंदिया बानुछापर के महेंद्र कॉलोनी के अजय तिवारी के घर में पिछले चार महीने से अपने होने वाले पति पुष्पराज के साथ रहकर कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रही थी. पुष्पराज बगहा के डुमरिया थाना क्षेत्र के सवनहा गांव के रहने वाला है. पुष्पराज से मैंने अपनी बेटी की शादी एक वर्ष पहले तय किया था. दोनों एक ही साथ रहकर बेतिया में पढ़ाई करते थे. बीपीएससी पास करने के बाद दोनों की शादी करने की बात थी. मेरी बेटी करीब 5 वर्षों से मटियरिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव के उदित कुमार (उम्र 26 साल) से प्यार करती थी. दोनों ने मिलकर मेरे बेटी की गला दबाकर हत्या कर दिया'- खुशराज महतो, मृतका बिंदिया कुमारी के पिता
छात्रा का मिला शव :इस मामले में पुलिस पुष्पराज और उदित कुमार को हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार को पुष्पराज अपने घर गया था. रात को वह वापस लौटा तो बिंदिया को उसके प्रेमी उदित के साथ कमरे में देख लिया. जिसके बाद उदित भागने लगा. जिसके पीछे पुष्पराज भी दौड़ने लगा. कुछ देर के बाद जब पुष्पराज वापस लौटा तो देखा कि बिंदिया का शव कमरे में था. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (Bettiah SP Upendranath Verma) ने बताया कि शनिवार के आधी रात को शोर सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे. लोगों ने देखा की युवती की लाश कमरे में पड़ी है. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.
'पोस्टमार्टम के लिए शव गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है. मृतका के पिता के आवेदन पर दो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ हैं. पुलिस मामले में हर एक बिंदु की जांच कर रही है.'- उपेंद्रनाथ वर्मा, बेतिया एसपी