बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मछली व्यवसाई का शव बरामद होने से फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - बेतिया में मछली व्यवसायी की हत्या

मृतक की पहचान बेतिया हरिवाटिका पोखरा निवासी कन्हैया महतो के रूप में की गई है. वो मछली व्यवसायी था और बाजार समीति में मछली बेचता था.

म़तक के परिजन

By

Published : Nov 24, 2019, 1:33 PM IST

बेतिया: हजारी पशु मेला ग्राउंड में एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. शव की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया अस्पताल भेज दिया.

मछली व्यवसाई था कन्हैया महतो
मृतक की पहचान बेतिया हरिवाटिका पोखरा निवासी कन्हैया महतो के रूप में की गई है. वो मछली व्यवसायी था और बाजार समिति में मछली बेचता था. दरअसल सुबह हजारी पशु मेला ग्राउंड की तरफ से लोग गुजर रहे थे. इस दौरान लोगों की नजर गड्ढ़े में पड़े एक शव पर पड़ी. जिसके बाद आसपास के लोग इक्कठा हुए और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने कन्हैया के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार का बयान

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: सरकारी उपेक्षा की भेंट चढ़ा बिहार का दूसरा सबसे पुराना पुस्तकालय

जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पहले युवक की हत्या की गई है. फिर शव को गड्ढे में लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details