बेतिया: हजारी पशु मेला ग्राउंड में एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. शव की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया अस्पताल भेज दिया.
मछली व्यवसाई था कन्हैया महतो
मृतक की पहचान बेतिया हरिवाटिका पोखरा निवासी कन्हैया महतो के रूप में की गई है. वो मछली व्यवसायी था और बाजार समिति में मछली बेचता था. दरअसल सुबह हजारी पशु मेला ग्राउंड की तरफ से लोग गुजर रहे थे. इस दौरान लोगों की नजर गड्ढ़े में पड़े एक शव पर पड़ी. जिसके बाद आसपास के लोग इक्कठा हुए और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने कन्हैया के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.