पश्चिम चंपारणः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला बेतिया रेलवे स्टेशन का है. यहां स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास से रेलवे पुलिस ने 30 साल के एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान हरिवाटिका चौक निवासी राजकुमार सिंह के बेटे अरविंद कुमार सिंह के रूप में की गई है.
अपने माता पिता के साथ रहता था युवक
बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार सिंह अपने माता-पिता के साथ हरिवाटिका चौक पर किराने के मकान में रहता था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.