बेतिया(वाल्मीकिनगर): नौरंगिया थाना क्षेत्र के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में एक महिला की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. चरवाहों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने हत्या कर शव को लाकर यहां लटका दिया है.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका - बिहार क्राइम न्यूज
मामले की सूचना मिलने पर नौरंगिया थाना पुलिस ने मौके से महिला के शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
'इलाके में दहशत का माहौल'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर कुछ ग्रामीण जंगल में बकरी चराने गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने शव को पेड़ से लटकता हुआ देखा. चरवाहों की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ वारदात स्थल पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो जंगल के काफी अंदर होने के कारण किसी को शव के बारे में भनक नहीं लगी. महिला की हत्या लगभग 2 दिन पहले की गई है. इलाके में शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना मिलने पर नौरंगिया थाना पुलिस ने मौके से महिला के शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.