पश्चिम चंपारणः जिले के बेतिया शहर से एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के तधवानंदपुर गांव की है. सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.
बेतिया: झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर झाड़ी में अज्ञात शव को देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात शव किसी अधेड़ का है, जो धोती कुर्ता पहने हुए है.
खाद्य में मिलाने वाला जहर बरामद
बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर झाड़ी में अज्ञात शव को देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात शव किसी अधेड़ का है, जो धोती कुर्ता पहने हुए है. मृतक के पास से खाद्य में मिलाने वाला जहर भी बरामद किया गया है.
सभी बिंदुओ पर जांच कर रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी तक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओ पर मामले की छानबीन कर रही है.