पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा अंतर्गत भितहां थाना के हिरसोती गांव में एक लड़के का शव बरामद हुआ है. साहिल नामक इस लड़के की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है. ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. वहीं, लड़के की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पश्चिम चंपारण: झाड़ी से 12 साल के बच्चे का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - भितहां थाना
लड़का अपने पट्टीदारी के एक समारोह में शामिल होने के लिए ननिहाल से घर आया था. ऐसे में रविवार की रात भोज के दौरान वह अचानक से गायब हो गया.
भोज के दौरान लड़का हुआ गायब
बताया जा रहा है कि हिरसोती गांव निवासी सत्तार अंसारी का बेटा साहिल उत्तरप्रदेश स्थित अपने ननिहाल में पढ़ता था. वह अपने पट्टीदारी के एक समारोह में शामिल होने के लिए ननिहाल से घर आया था. ऐसे में रविवार की रात भोज के दौरान वह अचानक से गायब हो गया. घर वाले बेहद परेशान थे. तभी सोमवार की रात उसका शव गांव में ही झाड़ियों के बीच मिला.
पुलिस जुटी जांच में
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है. लड़के के परिजन घटना के बाद से काफी भयभीत हैं.