बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'

पश्चिमी चंपारण में अज्ञात युवक का शव मिला (Dead Body found in West Champaran) है. बगहा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास रेल ट्रैक पर खड़ी रेलवे बैलट ओपनिंग मशीन पर शव बरामद हुआ है. मृत युवक के सीने पर मर्द लिखा हुआ है.

पश्चिमी चंपारण में अज्ञात युवक का शव मिला
पश्चिमी चंपारण में अज्ञात युवक का शव मिला

By

Published : Apr 27, 2022, 4:33 PM IST

पश्चिमी चंपारण:बिहार के बगहा रेलवे स्टेशन (Bagaha Railway Station) पर रेल दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे बीआरएमआर 35 रेलवे बैलट ओपनिंग मशीन पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई. मृत युवक के सीने पर मर्द लिखा हुआ है. रेलवे प्रशासन भी सकते में है कि आखिरकार शव इस मशीन पर कैसे आया. मशीन पर रेलवे ट्रैक का कार्य करने वाले मजदूर और कर्मी भी रहते हैं. ऐसे में सुबह-सुबह शव के मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

ये भी पढ़ें-सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका

अज्ञात युवक का शव मिला: दरअसल, बुधवार की सुबह रेल कर्मियों ने उक्त मशीन पर एक व्यक्ति को लेटा हुआ देखा तो नजदीक जाकर पड़ताल की. जिसके बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति मरा हुआ है. लिहाजा कर्मियों ने रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. तत्काल जीआरपी के जवान वहां पहुंचे और वरीय अधिकारियों को सूचित किया. सूचना के बाद नरकटियागंज रेल जीआरपी के थानाध्यक्ष संतोष कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सभी बिंदुओं पर जांच जारी: जीआरपी के रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. शव की पहचान नहीं हो सकी है. युवक की उम्र 26 से 27 वर्ष प्रतीत हो रही है. आसपास रेल ट्रैक पर ताजा खून के छींटे भी पड़े हैं. ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उक्त युवक की हत्या की गई है या वह किसी ट्रेन से गिरकर घायल हुआ है और घायल होने के बाद उक्त मशीन पर जाकर लेट गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

बता दें कि युवक का शव आरपीएफ पोस्ट से मात्र 100 कदम की दूरी पर पड़ा हुआ मिला है. जबकि जिस इंजन पर युवक का शव मिला है, उसके ठीक पीछे एक डिब्बा लगा हुआ है. उस डिब्बे में रेलवे के कर्मी जो रेल ट्रैक रिपेयरिंग करते हैं, उनका अस्थाई निवास है. जिसमें बहुत सारे कर्मी रात में मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details