पश्चिम चंपारण(बेतिया): घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. मतक की अबतक पहचान नहीं हो सकी है.
बेतिया: अज्ञात अधेड़ का शव बरामद, निर्मम तरीके से की गई हत्या - बेतिया का गजना गांव
बेतिया के योगापट्टी थाना अंतर्गत गजना गांव से एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात की निर्मम तरीके से हत्या की गई है.
murder in west champaran
गजना गांव से अज्ञात शव बरामद
अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की अबतक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस फिलहाल आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. और शव की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस कर रही जांच
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगापट्टी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात का शव मिला है. व्यक्ति की हत्या की गई है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मामले का अनुसंधान जारी है.