पश्चिमी चम्पारण: बिहार केबेतिया (Crime in Bettiah) से बड़ी खबर आ रही हैं. जहां नौतन थाना क्षेत्र के खाप टोला में एक घर के पीछे अधेड़ का शव मिला हैं. बेतिया में अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है. थानाक्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. घर के पीछे अधेड़ का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है. शरीर पर कई जगह ज़ख्म के निशान हैं. मृतक की पहचान अवधेश प्रसाद पटेल के रूप में की गई है. हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया.
ये भी पढ़ें- चौतरवा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज, लकड़ी गायब करने का आरोप
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल:ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहीं मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच (Bettiah GMCH) भेज दिया है.और शव को कब्जे में लेकर उसको स्थानीय अस्पताल लाया गया. कई जगह ज़ख्म के निशान शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं. शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है की अधेड़ की बेरहमी से हत्या की गई है. मृतक की उम्र 60 साल बताई जा रही है.
थाना अध्यक्ष बोले : नौतन थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामाले की छानबीन की जा रही है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.