बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जिले में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा पंचायत के रोहुआ टोला से सटे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया. जिससे गांव में सनसनी फैल गई, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बगहा
बगहा

By

Published : May 14, 2021, 1:19 PM IST

बगहा :वाल्मीकिनगर थाना के रोहुआ टोला अंतर्गत जंगल क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआमिला. बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ गए बच्चे गमछे के सहारे पेड़ से लटके एक युवक के शव को देखकर शोर मचाने लगे. शोर सुन ग्रामीण घटनास्थल पर पंहुचे. मृतक की पहचान रोहुआ टोला निवासी भरत कुमार के रूप में की गयी.

ये भी पढ़ें :पूर्णियाः खेत से बरामद हुआ 12 साल के बच्चे का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की आशंका
परिजनों के मुताबिक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. तीन दिन पहले उक्त युवक अपने ही गांव की एक लड़की के साथ फरार हो गया था. मगर लड़की के घर वालों ने दोनों का पता लिया और अगले दिन ही पकड़ कर वापस ले आये थे. उसके दो दिन बाद ही युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली है. इसे देखते हुए मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना पाकर वाल्मीकिनगर थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. पुलिस अवर निरीक्षक अकसुद आलम ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details