बगहा: संपत्ति के लालच में अपने भी कैसे हैवान बन जाते हैं, इसका ताजा उदाहरण बगहा के चौतरवा में देखने को मिला. यहां सम्पति विवाद में एक बहू ने अपनी सांस को दांत काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर (Daughter in law injured mother in law in Bagaha) दिया. जख्म इतना गहरा था कि वृद्धा बेहोश हो गयी. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. अपनी औलाद के डर से अब वह महिला अपने घर भी नहीं जाना चाहती. उसे डर है कि बेटे और बहू फिर उसे मारेंगे.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: पटना में सास बहू में जमकर हुई मारपीट, वायरल हुआ वीडियो
बताया जाता है कि सम्पति अपने नाम करवाने के लिए बहू लवली मलिक और बेटा अविनाश मलिक वृद्धा सुरबाला देवी की हमेशा पिटाई किया करते थे. रविवार की सुबह मारपीट में बहू ने सास को दांत से काटकर घायल कर दिया. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर कई बार उनकी पिटाई कर चुका है. सुरबाला देवी का कहना है कि रविवार की सुबह भी बेटे और बहू जायदाद अपने नाम करने के लिए उससे झगड़ने लगे. इसके बाद दोनों मारपीट पर उतारू हो गए.