बेतिया:नरकटियागंज के साठी में पंडई नदी से मुख्य सड़क का कटाव जारी है. इसे लेकर विभाग ने आनन-फानन में अंचलाधिकारी लौरिया जूनियर इंजीनियरों की टीम के साथ हो रहे कटाव स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से कटाव रोकने का काम शनिवार से ही शुरू कर दिया गया है. इस क्रम में बोरे में बालू भरकर बांध बांधने का कार्य शुरू हो गया है.
बेतिया: पंडई नदी के कटाव स्थल पर बांध निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों ने लगाई थी गुहार - बांध निर्माण कार्य
जिले के नरकटियागंज के साठी में पंडई नदी के कटाव से ग्रामीणों की परेशानी को देखकर आपदा प्रबंधक ने बांध बनवाने का कार्य शुरू कर दिया है.
लोगों ने प्रशासन से लगाई थी गुहार
दरअसल, यहां के लोगों ने बांध बांधने के कार्य के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी. वहीं, इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज वर्मा उर्फ जेपी, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मैनुद्दीन आलम, भाजपा के वरिष्ठ नेता शेख मिस्टर उर्फ मिस्टर, पंचायत के मुखिया पति इमाम हसन ने भी पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देकर कटाव रोकने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से ये कार्य शुरू किया गया. वहीं, इस कार्य के शुरू होते ही लोगों में खुशी का माहौल है.
मुख्य सड़क का हो रहा था कटाव
बता दें कि लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत अंतर्गत पंडई पुल से परसौनी होते सोमगढ भभटा जाने वाली मुख्य सड़क को पंडई पूल से 200 फीट की दूरी पर मुख्य सड़क का कटाव हो रहा था, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क भंग होने की संभावना थी. इसकी सूचना पाकर लौरिया अंचलाधिकारी और जूनियर अभियंताओ ने बांध बनवाने का कार्य कर रहे है. जल्द ही बांध बाधकर सड़क को बचा लिया जाएगा.