बेतिया/मोतिहारीःपूर्वी चंपारण में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में घायल 17 लोगों का इलाज बेतिया में चल रहा है. मोतिहारी के पखनहिया गांव में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई थी. इस घटना में बुजुर्ग, महिला, बच्चे सभी झूलस गए थे. अब तक घायलों की संख्या 17 बतायी जा रही है. जीएमसीएच बेतिया में 13 घायलों का इलाज चल रहा है. डंकन अस्पताल में चार घायलों का इलाज चल रहा है.
8 मरीज 50% झुलसेः डॉक्टरों के अनुसार आठ ऐसे मरीज हैं, जो 50% तक जल गए है. ईटीवी भारत की खबर का आपदा विभाग ने संज्ञान लिया है. जले हुए मरीजों को मुआवाज दिया जाएगा. इसके साथ ही हर सम्भव सरकार बेहतर इलाज करेगी. घटना के बाद से अस्पताल में मरीज के परिजनों का तांता लगा हुआ है. सभी अपने अपने मरीजों का हाल ले रहे हैं.
"जीएमसीएच में 13 घायल मरीजों का इलाज चल रहा है. चार डंकन में भर्ती हैं. टोटल 17 लोग हादसे में झुलस गए हैं. जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक है."-धीरज कुमार, मुखिया, पखनहिया पंचायत
घायलों में ये लोग शामिलः घायलों की पहचान रामगढ़वा प्रखंड के पखनाहिया पंचायत निवासी काजल कुमारी(13), संजू कुमारी (14), अंजू कुमारी (16), सोनम देवी (60), साक्षी कुमारी (08), विनीता कुमारी (24), जोधा शाह (65), गंगामाती देवी (50), सोनू कुमार (18), कन्हैया कुमार (15), प्रदीप कुमार (18), विनोद शाह (32), मिथलेश शाह (48), सहित अन्य लोग घायल हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है.