बेतिया:चक्रवाती तूफान यास के चलते बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. लगातार बारिश के चलते नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के टीवी विभाग और पीएचसी भवन नरकटियागंज में भारी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि यहां आने वाले लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि मरीजों का इलाज कैसे करायें. वहीं, टीवी विभाग लाचार और बीमार है.
ये भी पढ़ें-water logging in patna: ये वही सड़क है जहां 2019 में भी चल रही थी नाव, जिम्मेदार कौन?
बेतिया में चक्रवाती तूफान यास का असर, अस्पताल परिसर में घुसा पानी - चक्रवाती तूफान यास का असर
यास तूफान का असर अब बेतिया में भी देखने को मिल रहा है. पिछले 34 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है. नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के टीवी विभाग और पीएचसी भवन नरकटियागंज में पानी घुस गया है.
चक्रवाती तूफान यास का असर
यास चक्रवात के चलते गुरुवार से शुरू हुई बारिश से नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के पीएचसी भवन और टीवी विभाग के साथ अस्पताल के सामने परिसर में जलजमाव हो गया है. आलम ऐसा कि यहां आने वाले लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अस्पताल में उपचार को लेकर कैसे जाए. टीवी विभाग में गंदा पानी घुस गया है. कोरोना काल में लोगों को इंफेक्शन का डर सता रहा है. जिसके चलते अस्पताल टापू बन गया है. जिसके चलते अस्पताल में तैनात चिकित्सक, कर्मी और मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जलजमाव की समस्या
बता दें कि इस अनुमंडलीय अस्पताल में कई प्रखंड के लोग उपचार को लेकर आते है. लेकिन कई साल से जलजमाव की समस्या झेलता आ रहा है. अस्पताल को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं भी बनायी गई. लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी है. वहीं, ओपीडी में तैनात चिकित्सक बताते है कि कुछ दिनों में ओपीडी में मरीजों की काफी गिरावट दर्ज की गई है.