बेतिया:नरकटियागंज में चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) का असर देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से नरकटियागंज के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं, पिछले 48 घंटे से सूर्य देव गायब हो गए हैं. जिससे आसमान में काले बादल के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.
बेतिया में यास तूफान का असर: लगातार हो रही बारिश से कई मोहल्ले जलमग्न - चक्रवाती तूफान यास
चक्रवाती तूफान यास का असर नरकटियागंज में पिछले तीन दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है. सुबह से लेकर रात तक बारिश होती रही है.
ये भी पढ़ें-यास का असर: गया के कोविड अस्पताल में घुसा पानी, मरीजों के परिजनों को हो रही है दिक्कत
यास का असर
चक्रवाती तूफान यास का असर नरकटियागंज में पिछले तीन दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है. सुबह से लेकर रात तक बारिश होती रही है. लगातार बारिश हो रही है. जबकि अगले 24 घण्टे तक और बारिश का अनुमान है. जिसकी वजह से नरकटियागंज में कोरोना काल में लोगों की परेशानी बढ़ गई है और जिंदगी थम सी गई है.
घरो में रहने की अपील
बिजली विभाग के द्वारा भी ऐहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति भी ठप कर दी गई है. मौसम विभाग ने भी चक्रवात यास को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के द्वारा तेज आंधी और भारी बारिश और वज्रपात को लेकर लोगों से घरो में ही रहने की अपील की गई है.