बेतिया: पूरे बिहार में साइबर अपराधियों(Cyber Criminals) का जाल सा बिछ गया है. एक ही दिन में अपराधी कई लोगों को निशाना बना रहे हैं. एक बार फिर नरकटियागंज नगर के दिउलिया गांव निवासी लालबाबू सहनी के खाते से साइबर अपराधियों ने 21 हजार 500 रुपये उड़ा लिए हैं. मामले में पीड़ित खाताधारक ने शिकारपुर थाने (Shikarpur Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंःपटना में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार, अब AnyDesk APP से हो रही ठगी
प्राथमिकी में पीड़ित लालबाबू सहनी ने बताया है कि उसका सेंट्रल बैंक के खाता संख्या 2211965874 में 11 अक्टूबर को 22 हजार रुपये दिल्ली के सफदरगंज एनक्लेव सिनेमा से डाला गया. उसी दिन पटना के हनुमान नगर से तीन किश्तों में क्रमशः 9500, 9000 और 3000 की निकासी कर ली गई है.
पीड़ित ने ये भी बताया कि उसने पैसे की निकासी नहीं की है फिर भी साइबर अपराधियों ने मेरे खाते को हैक कर सारे पैसे की निकासी कर ली है. पीड़ित ने पुलिस पदाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है. इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लालबाबू सहनी के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःपर्सनल लोन लेने के बाद अकाउंट हो गया साफ.. साइबर लुटेरों ने उड़ाए 8.25 लाख रुपए
बता दें कि मंगलवार को पटना के शास्त्री नगर थाने के एजी कॉलोनी निवासी राजीव रंजन को भी साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. उनके खाते से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली. जिसके बाद पीड़ित ने मामला थाने में दर्ज कराया.
बिहार में साइबर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. साइबर अपराधी हर दिन नए तरीकों- जैसे चेक क्लोनिंग, एटीएम क्लोनिंग, पिन जनरेट या ऑफर के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इससे पहले भी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा चुके हैं. ईटीवी भारत ने भी कई बार लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ताकि साइबर अपराधी उनके पैसों पर हाथ ना डाल सकें.