बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में फाइनेंस का पैसा मांगने पर ग्राहक ने कर्मचारी को गोदा चाकू

बेतिया में बाइक फाइनेंस का पैसे लेने गए फाइनेंसकर्मी को ग्राहक ने चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर मौजूद दुकानदारों ने किसी तरह फाइनेंसकर्मी की जान बचाकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फाइनेंस का पैसा मांगने पर फाइनेंस कर्मी को ग्राहक ने चाकू मारा
फाइनेंस का पैसा मांगने पर फाइनेंस कर्मी को ग्राहक ने चाकू मारा

By

Published : Jul 21, 2021, 12:25 PM IST

पश्चिम चंपारण: बेतिया के नवरंगाबाग में बाइक फाइनेंस (Bike Finance) का पैसा लेने पहुंचे कर्मी को ग्राहक ने चाकू गोद दिया. कर्मी के शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे निशाना हैं. गंभीर रूप से घायल फाइनेंस कर्मी (Finance Worker) का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल प्रकाश कुमार सोनी चनपटिया का रहने वाला है और लव हीरो फाइनेंस में काम करता है.

ये भी पढ़ें-संपत्ति हड़पने के लिए जीजा ने साले को उफनती नदी में फेंका, तैरकर दूसरे गांव में निकला

बताया जा रहा है कि चनपटिया थाना क्षेत्र के बहरई गांव निवासी प्रकाश कुमार सोनी नवरंगाबाग स्थित रवींद्रनाथ राय के किताब की दुकान पर गया था. तभी पैसे को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. घायल प्रकाश सोनी ने बताया कि ग्राहक रवींद्रनाथ राय पैसे देने के लिए अपने दुकान पर बुलाया था.

'वहां पर जाने के बाद रवींद्रनाथ बोले कि पैसा मैं अभी नहीं दूंगा. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई और रविंद्रनाथ राय गाली देने लगे. तभी अचानक रविंद्रनाथ का बेटा अंकित राय दुकान पर पहुंच गया और पीठ पर चाकू से वार कर दिया. वहां मौजूद दुकानदारों ने किसी तरह मेरी जान बचाई और मुझे ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया.': प्रकाश सोनी, घायल फाइनेंस कर्मी

फाइनेंसकर्मी प्रकाश सोनी ने ये भी बताया कि फाइनेंस का पैसा लगभग डेढ़ लाख रुपया जो मैंने कलेक्शन किया था, वह पैसा और मोबाइल भी छीन लिया गया.

ये भी पढ़ें-रंगदारी देने से किया इनकार तो शिक्षक के सिर में मार दी गोली

नगर थाना पुलिस ने घायल फाइनेंस कर्मी प्रकाश सोनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. 'मामले की जांच की जा रही है, दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.': उपेंद्रनाथ वर्मा, बेतिया एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details