बगहा: इंडो नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) स्थित वाल्मीकिनगर में लैंड कस्टम स्टेशन (Custom Office In Valmikinagar) के उद्घाटन के मद्देनजर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने वाल्मीकिनगर का दौरा किया. मौके पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर समेत कस्टम अधीक्षक और निरीक्षक ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कस्टम विभाग के पदाधिकारियों ने कस्टम कार्यालय का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:बगहा: डिप्टी सीएम ने कहा वाल्मीकीनगर में पर्यटन सेवाओं का होगा विस्तार
सुरक्षा के किए जाएंगे विशेष इंतजाम: ज्वाइंट कमिश्नर रणविजय सिंह ने बताया की आगामी 9 जनवरी को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा कस्टम कार्यालय का उद्घाटन करने की सूचना मिली है. जिसके लिए गंडक नारायणी तट पर बेलवा घाट के समीप कार्यक्रम स्थल का चयन किया गया है. वित्त मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की पूरी चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी.
यह भी पढ़ें:तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर वाल्मीकीनगर में करेंगे बैठक, DDC और SDM ने तैयारियों का लिया जायज
दो एकड़ की भूमि में कार्यालय का निर्माण:करीब 8 वर्षों से कस्टम कार्यालय शुभारंभ करने को लेकर पहल की जा रही थी. इसका ट्रायल एक माह पूर्व से शुरू है. इसके मद्देनजर कस्टम कार्यालय के लिए 2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर इसकी तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. जहां कस्टम का नया कार्यालय समेत कर्मियों का आवास बनाया जाएगा. इस कस्टम कार्यालय के शुरू होने से भारत नेपाल के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे. स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और व्यापार का भी सृजन होगा.
"नवनिर्मित कस्टम कार्यालय का उद्घाटन आगामी 9 जनवरी को किया जाएगा. मिल रही सूचना के अनुसार राज्य मंत्री पंकज चौधरी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर स्थल का चुनाव कर लिया गया है. फिलहाल एक टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं".-रणविजय सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर, पटना कस्टम विभाग