बगहा:राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि वर्ष 2015 से की जा रही उनकी मेहनत अब रंग ला रही है. 2015 में लोकसभा में कस्टम कार्यालयस्थापित करने और उसके शुभारंभ करने की मांग उठाई थी. तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार से कई मर्तबा आग्रह किया था जिसके बाद वर्ष 2018 में कस्टम कार्यालय स्थापित करने की अनुमति मिली. उसके बाद से लगातार प्रयासरत रहने के बाद अब उद्घाटन का रास्ता साफ हुआ है. (Custom office In bagaha ) (Custom office inaugurated on January 9 In bagaha )
पढ़ें- बगहा: SSB 21 वीं बटालियन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
भारत नेपाल सीमा पर कस्टम कार्यालय का उद्घाटन: इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर में कस्टम कार्यालय के उद्घाटन का इंतजार अब खत्म हो गया है. आगामी वर्ष 9 जनवरी 2023 को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी इस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. माना जा रहा है की कस्टम कार्यालय यानी भंसार के शुरू होने के बाद भारत नेपाल के बीच व्यापारिक रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. साथ ही सीमाई इलाकों के लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय लोगों का व्यवसाय भी बेहतर ढंग से फलने फूलने लगेगा.
बगहा में 9 जनवरी को कस्टम कार्यालय का होगा उद्घाटन: इंडो नेपाल सीमा स्थित गंडक बराज के समीप कस्टम कार्यालय के लिए दो एकड़ जमीन अधिग्रहित किया गया था. काफी तेज गति से काम भी चल रहा था. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया की उद्घाटन की तिथि निर्धारित हो गई है. ऐसे में अधिकारी बचे हुए कार्यों को निपटाने में तेजी लाएंगे. बहुप्रतीक्षित कस्टम कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा जिससे दोनो देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और स्थानीय लोगों के लिए व्यवसाय - रोजगार का सृजन भी होगा. इस घोषणा से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.
"काफी तेजी से कस्टम कार्यालय का काम चल रहा है. उद्घाटन की तारीख भी निर्धारित हो चुकी है. 9 जनवरी को नए साल के मौके पर इसका उद्धाटन किया जाएगा.जो भी काम अधूरे हैं उन्हें जल्द से जल्द अधिकारी पूरा कराने में लगे हुए हैं. इस कार्यालय का काफी लाभ होगा. नेपाल और भारत के रिश्ते और मजबूत होंगे.व्यापारिक रिश्तों में मजबूती आएगी. साथ ही स्थानीय लोगों को भी फायदा पहुंचेगा."-सतीश चंद्र दुबे,राज्यसभा सांसद