बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कस्टम कमिश्नर ने व्यापारियों से की मुलाकात, इंडो-नेपाल के बीच सुस्त पड़े व्यापार की ली जानकारी - बगहा न्यूज

Bagaha News: बगहा में दिल्ली से आए कस्टम कमिश्नर ने व्यापारियों से मुलाकात कर ये जानने की कोशिश की कि आखिर इंडो नेपाल सीमा पर लैंड कस्टम सर्विस की शरूआत किए जाने के बावजूद ट्रेड को गति क्यों नहीं मिली. उन्होंने बॉर्डर पर कस्टम विभाग का निरीक्षण भी किया.

Etv Bharat
कस्टम कमिश्नर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 1:51 PM IST

बगहा: भारत-नेपाल के बीच व्यापारिक संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक साल पहले वाल्मीकीनगरमें लैंड कस्टम स्टेशन सर्विस की शुरुआत हुई थी, लेकिन उद्घाटन के बाद दोनों देशों के मध्य इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम धीरे-धीरे सुस्त पड़ गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद केंद्र से आए कस्टम एडिशनल कमिश्नर अनीश कुमार गुप्ता ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित कस्टम विभाग का निरीक्षण किया.

व्यापारियों औरस्टॉक होल्डर्स से बातचीत: निरीक्षण के दौरान एडिशनल कमिश्नर ने व्यापारियों समेत विभिन्न स्टॉक होल्डर्स से बातचीत की. इसके बाद वे नेपाल के कस्टम अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. दरअसल इंडो नेपाल सीमा पर दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध को बढ़ावा देने के लिए से एक साल पहले ही वाल्मीकीनगर में लैंड कस्टम स्टेशन सर्विस की शुरुआत हुई थी. व्यापारियों की मांग पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने साल भर पूर्व काफी धूमधाम से सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर में लैंड कस्टम स्टेशन का उद्घाटन किया था.

सुस्त पड़ गया इंपोर्ट एक्सपोर्ट: बता दें की स्थल सीमा शुल्क के कार्यकाल के लिए 8 एकड़ जमीन भी चिन्हित की गई है, लेकिन उद्घाटन के बाद दोनों देशों के मध्य इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम धीरे-धीरे सुस्त पड़ गया. लिहाजा जब इसकी सूचना भारतीय कस्टम विभाग को मिली तो विभाग के एडिशनल कमिश्नर दिल्ली से वाल्मीकीनगर पहुंचे और व्यापारियों समेत एसएसबी व अन्य स्टॉक होल्डर्स से इसकी विधिवत जानकारी ली. ताकि फिर से दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधि को रफ्तार दिया जा सके.

"स्थानीय व्यापारियों और स्टॉक होल्डर्स के साथ एक मीटिंग की है. इंडो नेपाल सीमा पर लैंड कस्टम सर्विस का उद्घाटन किए जाने के बावजूद ट्रेड को वह गति नहीं मिल पाई, जो अन्य भारत नेपाल सीमाओं पर इतना बेहतर तरीके से गतिशील है. आखिर व्यापार को रफ्तार देने में क्या दिक्कतें आ रहीं हैं, इस की भी जानकारी ली है. नेपाल कस्टम अधिकारियों के साथ बैठक कर इस अड़चन को दूर करने की कोशिश की जाएगी"- अनीश कुमार गुप्ता, एडिशनल कमिश्नर, कस्टम विभाग

ये भी पढ़ेंःबगहा में लैंड कस्टम कार्यालय शुरू, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बोले-'भारत-नेपाल के बीच बढ़ेगा व्यापार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details