बगहा:बगहा बस स्टैंड स्थित पूजा स्थल पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सतीश कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर जागरण के कार्यक्रम का उद्घाटन किया. लोगों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम में कई गायक बुलाए गए थे. गायक गोलू ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना गाया तो समा ही बांध दिया. जागरण देखने पहुंचे स्त्रोता इनके गीतों पर झूमते रहे .
विजयादशमी पर शहर में सांस्कृतिक आयोजनों की धूम, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ - bagha latest news
राज्यसभा सांसद सतीश कुमार दुबे ने भी जिलावासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं मां दुर्गा से सभी के सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामना करता हूं.
सुख, शांति और समृद्धि की कामना
मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश कुमार दुबे ने जिलावासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं मां दुर्गा से सभी के सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामना करता हूं. साथ ही प्रदेश में आई बाढ़ और सुखाड़ से निपटने की शक्ति मांगता हूं. जागरण के कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. खास कर महिलाएं देवी गीतों पर मंत्रमुग्ध होती रहीं.
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
नौ दिनों तक चलने वाला पर्व नवरात्र का मंगलवार को विजयादशमी मनाने के साथ ही समापन हो गया. इस अवसर पर बगहा में पूजा स्थलों पर काफी चहल-पहल देखने को मिली. शहर में विजयादशमी के मौके पर कई पूजा स्थलों पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए. जिसका शहरवासिययों ने जमकर लुत्फ उठाया.