बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: 8 नवंबर से चीनी मिल में पेराई का सत्र, किसानों को मिलेगी नई सुविधाएं

तिरुपति शुगर मिल्स लिमिटेड गन्ना पेराई सत्र की घोषणा कर दी है. 8 नवंबर से गन्ना की पेराई शुरू हो जाएगी जिसके मद्देनजर चीनी मिल प्रांगण में डोंगा पूजन किया गया.

तिरुपति शुगर्स मिल्स लिमिटेड
तिरुपति शुगर्स मिल्स लिमिटेड

By

Published : Nov 6, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:04 AM IST

बगहा:तिरुपति शुगर मिल्स लिमिटेड ने डोंगा पूजन के साथ ही नए गन्ना पेराई सत्र की घोषणा कर दी है. 8 नवंबर यानी रविवार से गन्ना की क्रशिंग शुरू हो जाएगी. इसके लिए किसानों को पर्ची भी दे दी गई है. मिल प्रबंधन का कहना है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गन्ना पेराई सत्र की शुरूआत थोड़े देर से हो रही है, बावजूद इसके पिछले सत्र के मुकाबले कुछ इस बार ज्यादा गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसानों को दी जाएगी सुविधाएं
बगहा तिरुपति शुगर मिल्स लिमिटेड के एमडी दीपक यादव ने बताया कि इस बार 1 करोड़ 70 लाख क्विंटल से ज्यादा गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि किसानों को हाईटेक व्यवस्था से लैश भी किया जा रहा है, ताकि बिचौलियों से किसानों को मुक्ति मिल सके. एमडी दीपक यादव ने बताया कि किसानों को बारकोड युक्त आई कार्ड दिया जाएगा, जिससे उनके बारे में पूरी जानकारी कंप्यूटर पर दिखेगी और चालान व पेमेंट सहित कई अन्य व्यवस्थाओं को आसान किया जा सकेगा.

बाढ़ से बचाव के लिए गन्ना की बेहतरीन प्रजाति
बता दें कि पिछले सत्र के गन्ने की बकाया राशि किसानों को निर्धारित समय सीमा पर दे दी गई थी और इस बार भी किसानों का भुगतान समय पर देने की बात बताते हुए एमडी दीपक यादव ने कहा कि इस इलाके के किसानों का गन्ना बाढ़ की त्रासदी से चौपट हो जाता है. इससे निपटने के लिए मिल प्रशासन ने गन्ने की एक नई प्रजाति सीओ 15023 तकरीबन 400 एकड़ में लगवाया है, जो अगले सत्र से किसानों को इसका बीज भी वितरित किया जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अक्टूबर-नवंबर महीने में गन्ना की रोपाई करें, ताकि अप्रैल, मई, महीने में बाढ़ के समय तक गन्ना इतना बड़ा और मजबूत हो जाए कि उसपर बाढ़ का असर न पड़े.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details