बेतिया: कैमूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शनिवार को सीआरपीएफ जवान अशोक कुमार की मौत हो गई. जवान मझौलिया प्रखंड के दूधा मठिया का रहने वाले था. रविवार को अशोक कुमार का शव उनके पैतृक आवास लाया गया. जिसके बाद शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बेतिया: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से CRPF जवान की मौत
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से शनिवार को सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. सीआरपीएफ के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से आखिरी विदाई दी.
सीआरपीएफ जवान की मौत
पैतृक आवास पर स्थानीय प्रशासन के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से मृत जवान को आखिरी विदाई दी. 1991 में अशोक कुमार सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उनके दो बेटे और एक बेटी है. दीपावली में वो घर आने वाले थे. लेकिन दीपावली से पहले ही उनकी मौत हो गई.
राजकीय सम्मान के साथ दिया गया आखिरी विदाई
सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कैमूर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से अशोक कुमार के साथ तीन अन्य सिविलियन की भी मौत हो गई थी.