बिहार

bihar

बेतिया : लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : May 4, 2021, 4:08 PM IST

बिहार सरकार ने 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिसके बाद ज्यादातर शहरों में राशन दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी जा रही है.

बाजार में बढ़ी भीड़
बाजार में बढ़ी भीड़

बेतिया : कोरोना से बिगड़ते हालात के बाद बिहार सरकार ने 15 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजारों में अचानक भीड़ बढ़ दिखी जा रही है. लोग राशन, सब्जी और जरूरी समानों की खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

अचानक बढ़ी बाजारों में भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंगकी जमकर धज्जियां उड़ रही है. नरकटियागंज के आर्य समाज, भगवती सिनेमा, लोहापट्टी बाजार की तस्वीरें को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. जहां लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद इस तरह की भीड़ देखी गयी.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजार में बढ़ी भीड़

ये भी पढ़ें- जिसके नाम से हिल जाता था बिहार, उस शहाबुद्दीन को सीवान की मिट्टी तक नसीब नहीं हुई

राशन खरीदने पहुंच रहे लोगों ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद राशन खरीदने बाजार पहुंचे हैं. ताकि लॉककडाउन की अवधि में घर से बाहर नहीं निकल सकें. वहीं कुछ ने बताया कि ईद पर्व नजदीक है जिसको लेकर कपड़े के साथ अन्य सामान की खरीदारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details