बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड के कई पंचायतों के गांव में आंधी, तूफान और बारिश का प्रकोप देखने को मिला है. खेतों में लगी फसलें मक्का, गेंहू, दलहन और तिलहन को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद से किसान फसल क्षति होने से सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:बोले रामसूरत राय- हम शराब नहीं बेचते हैं दूध, तेजस्वी जेल जाकर अपने पिता से लें जानकारी
सरकारी और साहूकारों का कर्ज
बता दें कि तरहारवा, काटघरवा समेत अन्य गांव के किसान बीते कई सालों से बाढ़, ओलावृषिट, अतिवृष्टि और कोरोना महामारी समेत अन्य प्राकृतिक आपदाओं की मार झेलते चले आ रहे हैं. जिसके चलते किसानों पर सरकारी और साहूकारों का कर्ज लद चुका है.
ये भी पढ़ें:ममता बनर्जी की तबीयत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
सरकार से ऋण माफ करने की मांग
इस आंधी-तूफान के साथ हुयी बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. किसान फसल क्षति को लेकर सरकार से ऋण माफ करने की मांग कर रहे हैं. तेज हवा और बारिश से गेंहू, लाही, चना, मटर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. फसल की बर्बादी देख किसान कराह उठा है.