बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के लिए बड़ी त्रासदी बनी बाढ़, पानी में विलीन हुए दर्जनों एकड़ की फसल

बिहार में आई बाढ़ की वजह से लाखों किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. इस कारण किसान परेशान हैं. किसानों को सरकार की ओर से मदद की उम्मीद है.

किसानों के लिए त्रासदी बनी बाढ़, पानी में विलीन हुआ दर्जनों एकड़ की फसल
किसानों के लिए त्रासदी बनी बाढ़, पानी में विलीन हुआ दर्जनों एकड़ की फसल

By

Published : Aug 5, 2020, 8:22 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. पश्चिम चंपारण में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस कारण पीपी तटबंध के पॉइंट 21 और 22 के बीच धनहा के सामने तटबंध से 50 से 60 मीटर की दूरी पर दर्जनों किसनों की धान, अरहर और गन्ने की फसल लगी है. किसानों को कटाव के कारण फसल के क्षति होने का डर सता रहा है.

वहीं, मधुबनी प्रखंड के धनहा के सामने पिपरा पिपरासी तटबंध से 50 से 60 मीटर की दूरी पर गण्डक नदी कटाव कर रही है. गंडक नदी में किसानों के दर्जनों एकड़ फसल विलीन हो गई हैं.

अधिकारी पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों की मानें तो नदी अगर लगातार कटाव करती रही, तो खेतों के साथ पीपी तटबंध पर भी खतरा मंडराने लगेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिपरा-पिपरासी तटबंध से मात्र 50 से 60 मीटर की दूरी पर नदी कटाव कर रही है. लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी इसकी सुधि लेने नहीं आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details