पश्चिमी चंपारण:जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार बदमाश ने खुद को पुलिस वाला बताकर किसान रविंद्र यादव से 60 हजार रुपये छीन लिए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान की कोशिश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, 1 की हालत गंभीर
किसान से 60 हजार की लूट
बताया जा रहा है कि गुरचुरवा निवासी रविंद्र यादव घर बनवाने के लिए एसबीआई से 40 हजार रुपये की निकासी कर बैग में रखकर ले जा रहे थे. उनके पास पहले से 20 हजार रुपये थे. साइकिल से घर लौटने के दौरान नहर चौक पर एक राहगीर ने रविंद्र यादव को रोक लिया. बीमारी होने की बात को लेकर किसी अच्छे डॉक्टर के बारे में पूछताछ करने लगा.
किसान से लूटे 60 हजार रुपए बाइक सवार बदमाश ने की लूट
राहगीर ने बातचीत में रविंद्र को उलझा लिया. इसी बीच बाइक पर सवार एक बदमाश आया और बाइक रोककर कहा कि वो पुलिस वाला है. दोनों से पूछा कि तुम लोग क्या कर रहे हो. बैग में क्या है? रविंद्र ने पूरी बात बताई तो उसने कहा बैग दिखलाओ. रुपए देख कर कहा कि ये जाली नोट है. मैं थाने पर जा रहा हूं. तुम भी थाने पर आओ.
ये भी पढ़ें-पश्चिमी चंपारण: जंगली सुअर के हमले से किसान की मौत
लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद
वहीं, सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है कि रुपये लेकर बदमाश बाइक से आगे बढ़ गया और उसके बाइक पर एक और व्यक्ति बैठ गया. जब रविंद्र थाने पर पहुंचा तो वहां पता चला कि कोई पुलिसकर्मी नहर की ओर नहीं गया था. तब रविंद्र को लूटे जाने की जानकारी हुई. थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.