बेतिया: बिस्तर के नीचे मगरमच्छकाफी समय से छिपा था. घर के लोगों को इसका आभास भी नहीं था कि उनके यहां एक आफत आ गई है. गनीमत रही कि कोई अनहोनी होने से पहले परिवार के एक सदस्य की नजर मगरमच्छ पर पड़ गई. घटना पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बैकुन्ठवा गांव की है.
यह भी पढ़ें- पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन
किसान लालबहादुर प्रसाद के घर में मगरमच्छ घुस गया था. वह बिस्तर के नीचे छिपा हुआ था. दोपहर बाद घर के लोग कुछ ढूंढ रहे थे तभी एक की नजर मगरमच्छ पर पड़ गई. मगरमच्छ देखते ही घर के लोगों के होश उड़ गए. सभी घर से बाहर भागे और गांव के लोगों को बुलाया.
मगरमच्छ को ले गई वन विभाग की टीम
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को बांध दिया. इसके बाद लोगों ने उसे घर से बाहर निकाला और पेड़ से बांध दिया. मौके पर काफी देर तक गांव के लोग जुटे रहे. इस बीच सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम आई और मगरमच्छ को अपने साथ ले गई.
गांव के लोगों ने मगरमच्छ को पेड़ से बांधकर रखा. एक दिन पहले दिखा था तालाब किनारे
पकड़ा गया मगरमच्छ भटककर गांव में आ गया था. एक दिन पहले इसे क्रिकेट खेल रहे गांव के बच्चों ने तालाब किनारे देखा था. बच्चे मगरमच्छ देखकर डर गए थे. गांव के लोगों ने काफी तलाश की थी, लेकिन इसे खोज नहीं पाए थे.
यह भी पढ़ें-बेतिया: चनपटिया नगर पंचायत में कोरोना विस्फोट, 4 वार्डों को किया गया सील