बेतिया(बगहा):जिले के रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर-भैरोगंज के बीच त्रिवेणी नहर के किनारे एक मगरमच्छ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की मानें तो मगरमच्छ की लंबाई 10 फीट है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोवर्धना रेंज के वनकर्मियों को सूचना दे दी गई है.
बगहा: संदिग्ध हालात में मृत पाया गया मगरमच्छ, वन विभाग को दी गई सूचना - बगहा त्रिवेणी नहर
संदिगध परिस्थितियों में मगरमच्छ के मृत पाए जाने से लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. मगरमच्छ की लंबाई 10 फीट बताई जा रही है.
बताया जाता है कि बगहा से रामनगर जाने वाले रास्ते के बीच त्रिवेणी नहर के मोतीपुर पुल के पास एक मगरमच्छ मरा हुआ मिला. यह बात इलाके में आग की तरह फैली. देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. लड़के उसे डंडे से हिलाकर देखने लगे.
ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
ग्रामीणों की मानें तो सुबह जब उन्होंने मगरमच्छ को नहर किनारे देखा तो उन्हें लगा कि मगरमच्छ पानी से बाहर आराम कर रहा होगा. लेकिन दोपहर में तेज धूप के बाद भी जब मगरमच्छ में कोई हलचल नहीं दिखी तो उन्होंने उसे लाठी-डंडे से हिलाया. तब पता चला कि मगरमच्छ मरा हुआ है. उन्होंने इसकी जानकारी गोवर्धना रेंज के वनकर्मियों को दे दी है.