बगहा:बगहा और आसपास के इलाकों में आए दिन मगरमच्छ पहुंच रहे हैं, जिससे खेतों में काम करने वाले मजदूर और किसान सांसत में पड़ जा रहे हैं. मंगलवार सुबह भी तिरहुत नहर से बाहर निकलकर एक मगरमच्छ का बच्चाअचानक धान के खेत में पहुंच गया. मगरमच्छ को देख धान की फसल काट रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. सभी इधर से उधर भागने लगे.
खेत में आराम फरमा रहा था मगरमच्छ:बताया जा रहा है किये पूरा मामला पटखौली थाना क्षेत्र के बरवल पिपरा गांव स्थित एक खेत का है. जहां मगरमच्छ का बच्चा खेत में आराम फरमा रहा था. मगरमच्छ मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई. आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ गण्डक नदी से नहर के रास्ते नहर और फिर किसान की खेत में पहुंच गया था. हालांकि पर्यावरण प्रेमी गजेन्द्र यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.