बेतिया: बगहा प्रखंड के सौराहा मांव में सोमवार को एक मगरमच्छ निकला. जिसके बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया.
मगरमच्छ देख गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा - बगहा में निकला मगरमच्छ
जिले के सौराहा गांव में घर से एक मगरमच्छ निकला. जिसके स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंच कर वन विभाग के टीम मगरमच्छ को पकड़ कर अपने साथ ले गई.
![मगरमच्छ देख गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4746535-thumbnail-3x2-nnn.jpg)
मगरमच्छ
मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी
चिउटाहा वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर अपने साथ ले गए. मौके पर मौजूद वनकर्मी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मगरमच्छ को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा.
मगरमच्छ देख गांव में मचा हड़कंप
स्थानीय लोग परेशान
जानकारी के अनुसार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल और गंडक नदी के इलाके से लगातार मगरमच्छ या वन्य जीव निकल रहे हैं. जिसके कारण स्थानीय लोग परेशान हैं. लोगों ने बताया कि जंगली जानवर हमारे घर में घुस जा रहे हैं. इसके कारण हमें डर लगता है.