बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में पकड़ा गया 8 फीट का मगरमच्छ, आतंक से 10 दिनों से रतजगा को मजबूर थे ग्रामीण - ETV Bharat Bihar News

बगहा के रामनगर के मुजरा गांव से शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने एक 8 फीट लंबे मगरमच्छ को (Crocodile Caught In Bagaha) पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया. पिछले 10 दिनों से मगरमच्छ के आतंक से ग्रामीण परेशान थे. दर्जनों बकरियों और कुत्तों को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया था. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बगहा में मगरमच्छ का आतंक
बगहा में मगरमच्छ का आतंक

By

Published : Apr 2, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Apr 2, 2022, 1:07 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में मगरमच्छ के आतंक (Crocodile Terror In Bagaha) से परेशान रामगनगर के मुजरा गांव के लोगों ने 8 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया. पिछले 10 दिनों से गांव के सरकारी तालाब में मौजूद मगरमच्छ ने गांव के दर्जनों बकरियों और कुत्तों को अपना निवाला बना लिया था. गांव में मगरमच्छ का आतंक इस कदर बढ़ गया था कि ग्रामीण रतजगा को मजबूर थे. आखिरकार शुक्रवार देर शाम मुजरा गांव के ग्रामीणों को सफलता मिली और मगरमच्छ को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें: बगहा:वन विभाग ने घर में घुसे मगरमच्छ को निकालने से किया मना, ग्रामीणों ने पकड़कर गंडक में छोड़ा

बगहा में मगरमच्छ का आतंक

रामनगर से पकड़ा गया 8 फीट का मगरमच्छ:बता दें किरामनगर थाना के मुजरा गांव में एक विशाल मगरमच्छ के आतंक से लोग कई दिनों से परेशान थे. मगरमच्छ का आतंक गांव में इस कदर बढ़ गया था कि लोग तकरीबन दस दिनों से रतजगा कर रगे थे. आखिरकार शुक्रवार की देर शाम मगरमच्छ जब फिर से अपने शिकार की तलाश में निकला तो ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक सरकारी तालाब में लगभग 8 फीट का मगरमच्छ लंबे समय से डेरा जमाए हुए था और तालाब से निकलकर गांव के बकरियों और कुत्तों को अपना निवाला बनाता था.

बकरियों और कुत्तों को बनाया शिकार:वहीं, इस घटना से परेशान ग्रामीण अपने मवेशियों की हिफाजत के लिए रतजगा करने लगे. पिछले दस दिनों से ग्रामीण मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश में थे. लेकिन उनको सफलता हासिल नहीं मिल रही थी. इसी बीच शुक्रवार देर शाम जब मगरमच्छ शिकार की तलाश में तालाब से बाहर निकला था. तभी कुछ लोगों ने उसे घूमते देखा तो इस की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. जिसके बाद सभी ने मिलकर उसे रस्सी के सहारे पकड़ लिया और सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को ले जाकर गंडक नदी में छोड़ दिया. ग्रामीणों के अनुसार अभी भी तालाब कई मगरमच्छ मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:बेतिया में धान के खेत में मिला 5 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 2, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details